Noida News: नोएडा में हुआ नसीमुद्दीन सिद्दीकी का जोरदार स्वागत कई लोगों ने ली कांग्रेस की सदस्यता

0
108

Noida: कांग्रेस पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी का बुधवार को नोएडा में आगमन हुआ। प्रदेश सचिव मुकेश यादव के सेक्टर 52 स्थित आवास पर उनका भव्य स्वागत किया गया। नसीमुद्दीन सिद्दिकी प्रांतीय अध्यक्ष बनने के बाद पश्चिम उत्तर प्रदेश के दौरे पर निकले हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी ने एकजुट हो कर प्रदेश में कांग्रेस को मज़बूत करना है। इस दौरान उपस्थित भारी जनसंख्या को देखते हुए महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर ने कहा कि भारी संख्या में लोगों का एकत्रित होना यह बताने के लिए काफी है कि अब प्रदेश में कांग्रेस का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है लोगों में इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है। प्रदेश की जनता केंद्र व राज्य सरकार के झूठे वादों, बेरोजगारी और महंगाई से थक चुकी है वह अब इन्हें और बर्दाश्त नहीं कर पाएगी। नसीमुद्दीन सिद्दीकी जैसे अनुभवी नेता के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में एक बार फिर पूरी मजबूती के साथ खड़ी हो रही है। प्रांतीय अध्यक्ष की उपस्थिति में अनूप सिंह, जय सिंह, रजत सक्सेना, देवाशीष, अनिल यादव, डा नसीम, छोटे यादव ने अपने साथियों सहित पार्टी का दामन थामा। इस मौके पर फिरे सिंह नागर, चरण सिंह यादव,हरेन्द्र शर्मा,रिज़वान चौधरी,सोनू प्रधान,जितेंद्र चौधरी,उदयवीर यादव, अनुपम ओबरोय, गगन दीप कौर, ऊषा, तेजिंदर नागर,यतेंदर शर्मा,सलोनी सोलंकी,रवि माथुर, अमन भारद्वाज, नवीन यादव,पवन शर्मा, विनोद पांडेय, चाँद मोहम्मद, मोहम्मद रफ़ी, रोहित सपरा, राणा जी, प्रथम, रमेश यादव,बबलू यादव, सुभाष यादव, अजय पहलवान, कपिल भाटी, राम सिंह प्रधान, हेम नागर, वाल्मीकि प्रधान, विनोद यादव, राम जी, हर गोविंद,समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए।