Noida News: अश्विन एकादशी पर प्रजापति समाज द्वारा अगाहपुर शनि मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन

0
125

Noida: प्रजापति समाज द्वारा गुरूवार को गौतमबुधनगर(gautam budh nagar) क्षेत्र के अगाहपुर शनि मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। अश्विन के महीने में पडऩे वाली एकादशी को लगने वाले भंडारे की कल्पना मात्र से ही मन प्रफुल्लित हो जाता है। जिसमे मानव ही क्या पशु पक्षी सभी की आत्मा को तृप्त करने का सामर्थ्य है। प्रजापति समाज एवं संस्था द्वारा इस अवसर पर भंडारा आयोजित कर प्राणी मात्र की सेवा का अवसर मिला। अश्विन मास की एकादशी के अवसर पर 6 अक्टूबर को विशाल भंडारे का आयोजन सेक्टर 41 शनि देव मंदिर पर किया गया। मां भगवती को याद करके भक्तों ने भारी संख्या में प्रसाद ग्रहण कर माता के जयकारे लगाए। इस अवसर पर प्रजापति समाज द्वारा हर साल की तरह इस साल भी भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर मां भगवती से सामाजिक एकता एवं अखंडता की प्रार्थना की। वाईएसएस फाउंडेशन द्वारा आयोजन में आए हुए समस्त भक्त जनों को प्रसाद वितरण में एवं व्यवस्था संभालने में भरपूर सहयोग रहा। फाउंडेशन से रामवीर प्रजापति द्वारा आज हुए भक्तजनों को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई। आज के आयोजन में वाईएसएस फाउंडेशन के सदस्य सचिन गुप्ता, आकाश प्रजापति, दीपक बघेल, पंकज मिश्रा, संजू, राजबहादुर, अमरीश प्रजापति,रवि प्रजापति, संजय प्रजापति, राजेश प्रजापति एवं अन्य समाजिक लोगों का सहयोग रहा।