Noida News: ईद ए मिलाद उन नबी के मौके पर निकला जुलूस

0
103

Noida: ईद- ए- मिलाद उन नबी के मुबारक मौके पर रविवार को सेक्टर 8 9 10 में जुलूस निकाला गया। इस दौरान पुलिस सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही।
जुलूस में शामिल महानगर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शाहबुद्दीन ने कहा कि पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब ने दुनिया को मानवता की राह दिखाई उनकी दया, सहनशीलता मानव सेवा तथा भाईचारे का उनका संदेश सदैव समाज के लिए प्रेरणादाई रहेगा। इस मौके पर मुख्य रुप से शहाबुद्दीन, मोहम्मद गुड्डू , शकील सैफी, तनवीर, मुन्ना आलम, मौलाना अहसान, ओसामा सबा करीम, अली हसन, यूनुस, अनीस, यूनुस, अशरफ अंसारी, समीर, गुड्डू पेंटर, तस्लीम सैफी, फकर अली, एसडी खान ,जमशेद, सदर रिंकू, मौलाना व इमाम व क्षेत्र के अन्य लोग मौजूद रहे।