Noida News: उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने व्यापार बंधुओं की मीटिंग में रखी व्यापारियों की बात

0
215

Noida: गौतम बुध नगर के कमिश्नरेट ऑफिस में शनिवार को व्यापार बंधुओं व उद्योग बंधुओं की एक मीटिंग का आयोजन कमिश्नर आलोक सिंह के सानिध्य में हुआ। विभिन्न मुद्दों और सुझावों के साथ नोएडा की सभी प्रतिष्ठित व्यापार मंडल एवं अन्य औद्योगिक संस्थाएं उपस्थित हुई। मीटिंग के शुरुआत में सबसे पहले उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने कमिश्नर आलोक सिंह व ग्रेटर नोएडा के डीसीपी को किडनैपिंग केस में जो सफलता हासिल की थी उसके लिए बधाई दी और बुके देकर पुलिस कमिश्नर और सम्मानित किया। उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने व्यापार बंधु मीटिंग के दौरान कहा कि यह समय दिवाली का समय है और बाजारों में अधिक भीड़ रहने की संभावना है इसलिए नोएडा पुलिस सड़क पर खड़ी गाडिय़ों का चालान न करें क्योंकि इस समय ऑनलाइन बाजार जबरदस्त प्रॉफिट में है और परंपरागत बाजार समाप्ति की ओर है। प्रदेश महामंत्री निखिल अग्रवाल ने कमिश्नर साहब को तिगरी गोल चक्कर पर जाम को लेकर भी अवगत करवाया कि किस प्रकार गाजियाबाद और नोएडा की पुलिस सहयोग नहीं कर रही है। प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ सिंघल ने 104 सेक्टर में पुलिस गश्त बढ़ाने के लिए कमिश्नर साहब को लिखित में ज्ञापन दिया। बरोला शराब के ठेके के पास खुले में शराब पीने व जुआ खेलने की शिकायत भी व्यापार मंडल द्वारा की गई। बरौला में बन रहे फ्लाईओवर के लिए नोएडा अथॉरिटी के लिए भी ज्ञापन दिया गया। प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह ने कहा कि रेड लाइट को ठीक किया जाए और यदि पुलिस वाले की गाड़ी भी गलत लाइन में चले तो उसका भी चालान किया जाए। ग्रेटर नोएडा से अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा कि ग्रेटर नोएडा में रेहड़ी पटरी वालों को स्थान दिया जाए जिससे वहां जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो। खोड़ा कॉलोनी से अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि खोड़ा में जलभराव की स्थिति रहती है। उस पर उचित कार्रवाई की जाए द्य ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज गणेश शाह ने विश्वास दिलाया कि गलत दिशा में खड़ी हुई गाडिय़ों का ही चालान किया जाएगा। यदि गाड़ी मालिक सही तरीके से गाड़ी खड़ी करेंगे तो हम उसका चालान नहीं करेंगे।