नोवरा और नोएडा प्राधिकरण ने किया स्वच्छता महाश्रमदान

0
122

NOIDA NEWS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन और मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार नॉएडा प्राधिकरण द्वारा गाँधी जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित महाश्रमदान हेतु आज यहाँ नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन ने सेक्टर 132 ग्राम रोहिल्लापुर में सफाई अभियान चलाया , इस दौरान संस्था के संरक्षक श्री अजीत सिंह तोमर बजरंगी ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा की प्रधानमंत्री जी द्वारा 9 वर्ष से स्वच्छ भारत अभियान चलाने के बाद से देश में स्वच्छता के प्रति आमूलचूल परिवर्तन आया है , हमें इसे आगे बढ़ाते हुए अपनी आदत में डालना होगा। गांधीजी द्वारा हमेशा स्वच्छता का पाठ पढ़ाया गया जो आज भी हम लोगों के लिए सिद्धांत के रूप में काम करते हैं, नॉएडा शहर को स्वच्छता रैंकिंग में नंबर 1 लाने का संकल्प लेकर हम इन महान विभूतियों के सपने को सच कर सकते हैं , संस्था के अध्यक्ष श्री रंजन तोमर ने कहा की नॉएडा शहर स्वच्छता रैंकिंग में लम्बी छलांग लगाकर टॉप 10 शहरों में आ चुका है और जल्द ही देश का सबसे साफ़ सुथरा शहर होने का सौभाग्य इसे मिलना चाहिए, पिछले छ: सालों में सैंकड़ो शौचालय बनाये जा चुके हैं , हर गाँव के पास शौचालय है , प्राधिकरण के अधिकारी भी स्वच्छता के प्रति सजग हैं लेकिन शहर के निवासियों को भी अपनी जि़म्मेदारी समझनी होगी।
इस दौरान गाँव के गणमान्य लोगों समेत नॉएडा प्राधिकरण के अधिकारी निशांत त्यागी, सोनू यादव, पीतम आदि उपस्थित रहे। ग्रामीणों में रामपाल यादव, प्रोफेसर बॉबी तोमर, पिंटू तोमर, श्याम रावत, सौरभ तोमर, हरिंदर यादव, नरेंदर, चन्द्रगुप्त मौर्या, सोनू, रिंकू व रमेश समेत सैंकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।