कोविड वैक्सीन की विशेष उपलब्धता एवं टेस्टिंग पर फोकस रखें अधिकारी: जिलाधिकारी

0
101

Noida: कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण प्रकरणों के दृष्टिगत रखते हुए कोरोनावायरस के संक्रमण से सभी जनपद वासियों को सुरक्षित बनाए रखने के उद्देश्य से आज डीएम मनीष कुमार वर्मा ने एचसीएल टेक्नोलॉजी लिमिटेड सेक्टर 60 नोएडा में बनाए गए एकीकृत कंट्रोल सेंटर के सभागार में कोविड-19 को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी के द्वारा कोविड-19 के बढ़ते प्रकरणों को दृष्टिगत रखते हुए आपसी सामंजस्य स्थापित कर अपनी सभी तैयारियां समय रहते सुदृढ़ की जाएं ताकि जनपद वासियों को कोरोनावायरस के संक्रमण से सुरक्षित रखा जा सके। डीएम ने कोविड-19 को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके द्वारा कोविड अस्पतालों में पर्याप्त ऑक्सीजन की मात्रा, बेड की संख्या, एंबुलेंस आदि की व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाए, ताकि आवश्यकता पडऩे पर किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पताल में आने वाले बुखार के प्रत्येक मरीज की कोविड जांच अवश्य करें। उन्होंने कहा कि कॉविड संक्रमण के दौरान आमजन को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए कोविड कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नंबर 18004192211 का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए ताकि जनपद वासियों को कंट्रोल रूम का भरपूर सहयोग मिलता रहे। उन्होंने समीक्षा बैठक के उपरांत कंट्रोल रूम हेल्पलाइन पर आने वाले फोन कॉल के बारे में जानकारी ली। इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील शर्मा, जिला औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर, पुलिस अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।