पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार

0
73

Greater Noida: थाना सूरजपुर क्षेत्र के सेक्टर ओमिक्रान में छात्र से लूटपाट करने वाला बदमाश को सोमवार तडक़े पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। पकड़े गए आरोपी से छात्र से लूटी गई बाइक, घटना में प्रयुक्त की बाइक और दो मोबाइल बरामद किए गए हैं।
सेन्ट्रल नोएडा एडीसीपी डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि बाइक सवार तीन लुटेरों ने रविवार रात करीब 9 बजे सेक्टर ओमिक्रान गोलचक्कर के पास बीफार्मा के छात्र को निशाना बनाया। उन्होंने छात्र से उसकी बाइक, मोबाइल और पर्स में रखे एक हजार रुपए लूट लिए थे। छात्र ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू की। सोमवार तडक़े करीब 4:30 बजे पुलिस टीम की जैतपुर गोलचक्कर के समीप बाइक सवार लुटेरों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। उसकी पहचान अरुण निवासी खैरली हाफिजपुर थाना दनकौर के रूप में हुई है। उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।