दिल्ली एनसीआर बेच रहे थे नकली रियल हर्बल कॉस्मेटिक्स, 4 गिरफ्तार

0
66

Noida: दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में नकली रियल हर्बल कॉस्मेटिक्स बेचने वाले 4 लोगों को थाना सेक्टर-39 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में नकली रियल हर्बल कॉस्मेटिक्स बरामद हुआ है।
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर थाना सेक्टर-39 पुलिस ने आज आफताब पुत्र शेख मोहम्मद हारुन उम्र 19 वर्ष, मोहम्मद उमर पुत्र ताज मोहम्मद उम्र 19 वर्ष, करण कुमार पुत्र नवीन कुमार उम्र 20 वर्ष तथा मोहम्मद जीशान पुत्र मोहम्मद साजिद उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके कब्जे से 75 शैंपू, 80 टूथपेस्ट, 80 फेस क्रीम, 60 परफ्यूम, नकली रियल हर्बल कॉस्मेटिक कंपनी के बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे दिल्ली से नकली सामान खरीद कर लाकर मध्यवर्गीय लोगों को सस्ते दामों पर बेचते थे।