पुलिस ने 6 जुआरियों को किया गिरफ्तार

0
142

Noida: थाना सेक्टर 63 पुलिस ने 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। यह लोग सार्वजनिक स्थान पर पैसा लगाकर जुआ खेल रहे थे। इनके कब्जे से नगदी और ताश के पत्ते व अन्य सामान बरामद हुआ है।
नववर्ष को लेकर पुलिस समय काफी अलर्ट दिख रही है और पुलिस के द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना सेक्टर 63 पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग सार्वजनिक स्थान पर पैसा लगाकर जुआ खेल रहे हैं। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से छह लोगों को दबोच लिया। यह सभी लोग इक_ा होकर ताश के पत्तों पर जीत हार का गेम लगाकर जुआ खेल रहे थे। इस दौरान पुलिस ने मुन्ना, संजय ,रघुवीर, शबाव , राजकुमार और धनुष को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लोगों के कब्जे से 52 ताश के पत्ते व 8040 रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया है।