पुलिस ने 60 लाख रुपए की शराब पकड़ी

0
139

DADRI NEWS: आबकारी विभाग और दादरी पुलिस की संयुक्त टीम ने लुहारली टोल प्लाजा पर शराब से भरा ट्रक बरामद किया है। जब्त की गई शराब की कीमत लगभग 60 लाख रुपये बताई जा रही है।
दरअसल, रविवार की सुबह लुहारली टोल प्लाजा पर आबकारी विभाग को मिली गुप्त जानकारी के जरिए थाना दादरी पुलिस और आबकारी विभाग ने ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। ट्रक चालक और अन्य पुलिस को देखकर मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने ट्रक को सीज कर शराब को जब्त कर लिया है। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 60 लाख रुपये बताई जा रही है।जांच में पता चला कि ट्रक में लगी नंबर प्लेट भी फर्जी है। दादरी पुलिस फास्ट ट्रैक चेचिस नंबर के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी है।