पुलिस कर्मियों व अधिकारियों ने दी गणेश प्रसाद साहा व अभिषेक वर्मा को विदाई

0
110

Noida: शुक्रवार को पुलिस आयुक्त कार्यालय सूरजपुर में पुलिस उपायुक्त यातायात गणेश प्रसाद साहा (पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी) तथा पुलिस उपायुक्त, ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा (पुलिस अधीक्षक हापुड) के स्थानान्तरण के अवसर पर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह एवं सभी वरिष्ठ अधिकारीगणों द्वारा पुष्प भेंट कर सम्मानित किया गया। विदाई समारोह में पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था रविशंकर छवि, अन्य उपस्थित सभी पुलिस सहकर्मियों द्वारा उनके योगदान की प्रशंसा की गयी। सभी ने अपनेे अनुभवों को साझा करते हुये कहा कि पुलिस उपायुक्त यातायात श्री गणेश प्रसाद साहा तथा पुलिस उपायुक्त, ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा से बहुत कुछ सीखने को मिला।
इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था रविशंकर छवि, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, सभी पुलिस उपायुक्त ,अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त व अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।