युवती से दोस्ती कर बनाई अश्लील वीडियो

0
111

Greater Noida: थाना बिसरख पुलिस ने एक युवती को ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि आरोपी युवक ने पहले इंस्ट्राग्राम के जरिए युवती से की दोस्ती की। फिर उसे होटल में बुलाकर उसे बेहोश कर उसकी अश्लील वीडियो बना ली। आरोपी ने युवती को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मांग की। युवती द्वारा पैसा न देने पर आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि एक युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि इंस्ट्राग्राम के जरिए उसकी एक युवक से दोस्ती हुई थी। करीब 15 दिन पहले आरोपी ने उसे गोर सिटी के एक होटल में मिलने बुलाया। यहां आरोपी युवक ने युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद आरोपी ने युवती की अश्लील वीडियो बना ली। आरोपी ने युवती से वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मांग की। युवती द्वारा पैसा न देने पर आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सोमवार को थाना क्षेत्र के पोर्टिगो होटल के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान नितिन खुराना निवासी म0न0 169 कोर्ट खालसा थाना कोर्ट खालसा जिला अमृतसर पंजाब के रूप में हुई है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।