देविका गोल्ड होम्ज़ सोसाइटी की समस्याओं नेफोमा ने सीईओ से की मीटिंग

0
80

Greater Noida: देविका गोल्ड होम्ज सोसाइटी में फैली अव्यवस्था, मूलभूत सुविधाओं के अभाव, बेसमेंट में पानी भरे होने की समस्या, रजिस्ट्री बिल्डर द्वारा की जा रही वादा खिलाफी के लिए आज नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान की अगुवाई में देविका गोल्ड होम सोसाइटी के एक दर्जनभर निवासियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से मीटिंग कर सोसाइटी में फैली अव्यवस्थाओं की जानकारी दी।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी ने ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव से कहकर जल्द संज्ञान लेने के लिए कहा ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव ने कहा कि बिल्डर को नोटिस भेजा जाएगा और जल्द बिल्डर बायर्स की मीटिंग कर कर समस्या का निराकरण कराया जाएगा।