पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश के पैर में लगी गोली

0
91

Dadri: थाना दादरी पुलिस और बदमाशों के बीच बुधवार को कोट ग्राम के पास मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ दौरान पुलिस की गोली लगने से एक 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश घायल हो गया। जबकि तीन बदमाश झाडिय़ों का फायदा उठाकर फरार हो गए। पकड़े गए बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर कैब लूट की वारदात को दिया था। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान मोंटी उर्फ मेहुल के रूप में हुई है। कैब लूट के मामले में फरार चल रहे बदमाशों से मुठभेड़ हुई है। एक बदमाश घायल अवस्था में गिरफ्तार हुआ है। जबकि तीन फरार हो गए हैं। इनके कब्जे से लूटी हुई कार, अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।