शिवम मावी ने नोएडा समेत पूरे प्रदेश का नाम किया रोशन: ओमवीर अवाना

0
116

Noida: भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 में श्रीलंका के खिलाफ पदार्पण करने वाले नोएडा के लाल शिवम मावी रविवार देर रात को सेक्टर-52 स्थित अपने आवास पर पहुंचे। बुधवार को इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा नोएडा महानगर के जिला अध्यक्ष ओमवीर अवाना के नेतृत्व में किसान मोर्चा नोएडा महानगर का डेलिगेशन उनसे मिलकर अच्छे प्रदर्शन करने के लिए उन्हें शुभकामनाएं और बधाई दी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ओमवीर अवाना ने कहा कि शिवम मावी ने अपने पहले मैच में शानदार चार विकेट लेकर सपने को सच करने वाला प्रर्दशन किया है। इन्होंने ना केवल नोएडा बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन करने का काम किया है। तीन मैच की सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने पर नोएडा पहुंचने पर शिवम मावी का उत्साहवर्धन करने के लिए नोएडा के लोगों और उत्तर प्रदेश की जानी मानी हस्तियों का ताता लगा हुआ है। इस मौके पर वेदपाल चौधरी, सौरव बैसोया, लीलू अवाना, जीतन बैसोया, आदित्य बैसोया, अभय त्यागी, परवीन कुमार झा, विक्की अवाना, विशाल कुमार व अन्य पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे।