भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ श्रीमद्भागवत कथा का श्रीगणेश

0
153

नोएडा। सेक्टर 82 ईडब्लूएस पाकेट सात में श्रीमद भागवत कथा का श्रीगणेश हुआ। सुबह 10 बजे से भव्य कलश यात्रा पाकेट सात के सेन्ट्रल पार्क से निकाली गई। बैंड बाजों एवं ढोल नगाड़ों के साथ भक्ति गीतों की धुन पर झूमते गाते भक्तजन कलश यात्रा में शामिल हुए। महिलाओं ने अपने सिर पर कलश रखकर पूरे सेक्टर में कलश यात्रा निकाली। इस दौरान रास्ते में पडऩे वाले सभी मंदिरों में पूजन कर नारियल अर्पित किया गया। सेक्टर 82, 93 होते हुए कलश यात्रा का समापन सेन्ट्रल पार्क में हुआ। कथा व्यास पुष्कर कृष्ण जी महाराज ने कथा का शुभारंभ करते हुए कहा कि पावन नैमिषारण्य तीर्थ में सूत जी महाराज कथा सुना रहे हैं और सौनकादिक रिषी श्रोता के रूप में कथा का श्रवण कर रहे हैं। सूत जी ने भागवत का महात्म्य बताते हुए कृष्ण भक्ति को श्रेष्ठ बताया। भक्ति, ग्यान, वैराग्य की विषाद व्याख्या के अलावा गोकरण धुन्धकारी की कथा एवं शुकदेव जन्म की कथा भी सुनाई। इस मौके पर एनके सोलंकी, राघवेंद्र दुबे, रवि राघव, देवमणि शुक्ल,उत्तम चंद्रा, गिरिराज, अमितेष सिंह ,सुशील पाल, शिवव्रत तिवारी,संजय पांडे, बृज किशोर सिंह, मुन्ना चैधरी, दीपक तिवारी, एसके तिवारी, राजेश गुप्ता , संगम प्रसाद मिश्र, सुभाष शर्मा, रतन भारद्वाज, संजय मग्गू, रमेश वर्मा,पंकज झा, मुरारी झा,गोरेलाल, अजय श्रीवास्तव,गुरमेल सिंह, राजवीर सिंह, सर्वेश तिवारी, तिमिर बरोन, प्रमोद श्रीवास्तव, सियाराम, नवीन पंत सहित सैकड़ों सेक्टर वासी मौजूद रहे।