उड़ीसा से नोएडा-एनसीआर पर कर रहे थे गांजे की तस्करी, दो गिरफ्तार

0
122

Noida: उड़ीसा के गंजम जिले से नोएडा-एनसीआर में तस्करी के लिए लाए गए गांजे की बड़ी खेप को थाना नॉलेज पार्क पुलिस व स्वाट टीम ने बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद किया गया गांजा एक आयशर कैंटर में भरा हुआ था। बरामद गांजा की बाजारी कीमत 1 करोड़, 20 लाख रुपए बताई जा रही है।
ग्रेटर नोएडा के पुलिस उपायुक्त साद मिया खांन ने बताया कि थाना नॉलेज पार्क पुलिस व स्वाट टीम ने अवैध गांजे की तस्करी करने वाले रतन सिंह पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम हसनपुर, थाना हाफिजपुर जिला हापुड़़ तथा सदाशिव मिश्रा उर्फ बुल्लू पुत्र कृष्णचंद मिश्रा निवासी ग्राम मैदिनपुर थाना कोदोला, जिला गंजम उड़ीसा को सेक्टर-150 कट के पास से गिरफ्तार किया है। इनके पास से कुल 539.600 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। जिसकी बाजारी कीमत 1 करोड़, 20 लाख रुपए है। गांजा एक आयशर कैंटर में भरा हुआ था। उड़ीसा से लाया गया गांजा लुधियाना, नोएडा, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सप्लाई करना था। उन्होंने बताया कि आयशर कैंटर में केबिन के पीछे बनाई गई बॉडी में इसे छुपाकर रखा गया था। अभियुक्त रतन सिंह थाना बीटा-2 से एनडीपीएस एक्ट में वांछित चल रहा था। इस पर 10 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया गया था।