एयरपोर्ट पर नौकरी लगवाने के नाम ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

0
73

Noida: थाना सेक्टर 63 पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर खोलकर एयरपोर्ट पर नौकरी लगवाने और बैंकों से हर प्रकार का लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी सैकड़ों लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाकर करोड़ों रुपए का चूना लगा चुके हैं।
एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि थाना सेक्टर 63 प्रभारी अमित कुमार मान को सूचना मिली कि सेक्टर 63 के डी ब्लॉक में कुछ लोग फर्जी कॉल सेंटर चला रहे हैं। इस कॉल सेंटर के जरिए एयरपोर्ट पर नौकरी लगवाने तथा बैंक से हर प्रकार का लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी की जा रही है।सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ छापा मारकर योगेश व चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 25 मोबाइल फोन, 13 कंप्यूटर, 10 डेबिट कार्ड, फर्जी दस्तावेजों पर लिए 15 सिम, 50 हजार रूपए ,दो कार, फर्जी दस्तावेज व कई फर्जी एग्रीमेंट बरामद हुए हैं। पूछताछ में आरोपियो ने बताया कि वह डाटा लेकर लोगों को फोन कर एयरपोर्ट पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर उनसे पैसे अपने खाते में ट्रांसफर करा लेते थे। इसके अलावा वह ऐसे लोगों को भी अपना निशाना बनाते थे जो विभिन्न बैंकों से लोन लेने का प्रयास कर रहे हैं। इन लोगों से संपर्क कर वह उन्हें जल्द लोन पास कराने का आश्वासन देते थे। शिकार के जाल में फंसने पर यह उन्हें लोन सेक्शन होने का यकीन दिलाते थे। इसके बाद यह लोन पास कराने की एवज में रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लेते थे। बैंक खाते भी इन्होंने फर्जी दस्तावेजों के जरिए खुलवाए हैं।एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी कॉल सेंटर में युवक-युवतियों को नौकरी पर रखते थे। कर्मचारियों को उनके गोरखधंधे की भनक ना लगे इसलिए यह लोग उन्हें 1 या 2 महीने में ही नौकरी से निकाल देते थे।