NOIDA NEWS: समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर के पीडीए पंचायत का आयोजन सेक्टर 34 नोएडा में किया गया। बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता ने किया। कार्यक्रम का संचालन महासचिव विकास यादव के द्वारा किया गया। डॉक्टर आश्रय गुप्ता ने कहा कि आज वर्तमान सरकार और राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों से आम जनता पूरी तरह से प्रताडि़त है बेलगाम होती महंगाई और बेरोजगारी पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। महासचिव विकास यादव ने कहा कि भाजपा सरकार आम जनता को नहीं बल्कि पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रही है। बबली शर्मा ने सपा की नीतियों और कार्यक्रमों को जनता तक पहुंचाने और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रभावी कदम उठाने का आवाहन किया।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य लोगों में वीरपाल प्रधान, दिव्यांशु यादव, मोहित यादव, राणा मुखर्जी, इंद्रजीत सिंह, भूपेंद्र सिंह, आशीष त्यागी, सूरज सिंह, वीरेंद्र कुमार, मलखान सिंह, गौरव भाटिया, गोपाल सिंह, बबली शर्मा व सौरभ चौहान मुख्य रूप से उपस्थित रहे।