सपा नोएडा महानगर ने मनाई डॉ. राम मनोहर लोहिया की 113वीं जयंती

0
149

Noida: समाजवादी चिंतक डॉ राम मनोहर लोहिया की 113वीं जयंती समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर ने निवर्तमान महानगर अध्यक्ष दीपक विग की अध्यक्षता में सेक्टर-9 स्थित महानगर कार्यालय पर मनाई, साथ ही साथ सभी लोगों ने शहीद भगत सिंह सुखदेव व राजगुरु के बलिदान दिवस पर 2 मिनट मौन रखकर उनको नमन किया और उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया, सपा महानगर अध्यक्ष दीपक विग ने कहा कि डॉ लोहिया भारत के स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी प्रखर चिंतक तथा समाजवादी राजनेता थे वह मुलायम सिंह यादव के गुरु भी थे। उनकी प्रेरणा से ही मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी की स्थापना की थी,जब वह बहुत छोटे थे तभी उनकी मां का निधन हो गया था उनके पिता ने दूसरी शादी नहीं की,उनका पालन पोषण एक नाई समाज की महिला ने किया जो उनकी पारिवारिक सेविका थी, वैश्य समाज का होने के बावजूद उन्होंने हमेशा गरीब मज़दूर पिछड़े मध्यम वर्ग की बात की,जिनका प्रभाव उनके जीवन पर पड़ा, संसद व सभाओं में लोग मंत्र मुग्ध होकर उनको सुनते थे 57 वर्ष की अल्प आयु में ही उनका निधन हो गया था पर देश की राजनीति में वो हमेशा मील का पत्थर रहेंगे, दाम बांधो वेतन बांधो, अगर सड़के ख़ामोश हों जायेंगी तों संसद आवारा हो जायेगी ये उनके प्रसिद्ध वक्तव्य थे।उपाध्यक्ष शकील सैफी ने सेक्टर 9 में हो रहे व्यापारियों के साथ अत्याचार वह झुग्गी वासियों का मुद्दा उठाया, मंच का संचालन मीडिया प्रभारी और प्रवक्ता गौरव कुमार यादव ने किया था उन्होंने नोएडा की समस्या के साथ-साथ कानून व्यवस्था का भी मुद्दा उठाया। व्यापार सभा के अध्यक्ष बाबूलाल बंसल ने कहा कि डॉ लोहिया राजनीतिक शुचिता के हमेशा पक्षधर रहे उनका कहना था कि जब तक गरीबी और अमीरी के बीच की खाई को पाटा नहीं जाएगा तब तक देश पूर्ण विकास नहीं कर सकेगा।
कार्यक्रम में मौजूद मुख्य लोगों में दीपक विग, शकील सैफी, सुनीता शारदा, गौरव कुमार यादव, बाबूलाल बंसल, सुंदर भाटी, शहजाद, इमरान अली, साजिद, नौशाद, आफताब गुलफान, इरशाद अहमद, दिलशाद व नदीम मुख्य रूप से मौजूद रहे।