NOIDA NEWS: अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महात्मा संत रामदास के खानसामा राजू दास द्वारा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव के खिलाफ की गई अमर्यादित व आपत्तिजनक टिप्पणी का विरोध करते हुए पूर्व मंत्री व वरिष्ठ सपा नेता पवन पांडेय ने उन्हें हद में रखकर बयान बाजी करने की सलाह दी है। इसका समर्थन ब्राह्मण रक्षा दल के मुख्य संरक्षक, नोएडा सेक्टर 22 आरडब्ल्यूए संरक्षक व सपा कार्यकर्ता पंडित रवि शर्मा ने भी किया है। श्री शर्मा का कहना है कि केवल भगवा पहन लेने से कोई संत नहीं हो सकता। संत महात्मा होने के लिए आचरण अच्छा होना चाहिए, साथ ही किसी भी पार्टी के नेता व उनके घर की महिलाओं पर अमर्यादित और आपत्तिजनक टिप्पणी करने का अधिकार किसी को भी नहीं है। संत महात्माओं का काम समाज को जोड़ने का है ना कि तोड़ने का। उन्होंने कहा कि देश में अखिलेश यादव जी का एक सम्माननीय स्थान है और यदि किसी ने भी उनके मान सम्मान पर अंगुली उठाई तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे वह सड़क पर चक्का जाम कर देंगे।
Home नोएडा/एन सी आर नोएडा अखिलेश यादव के मान सम्मान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं करेंगे सपा कार्यकर्ता...