अस्पताल परिसर में मूलभूत सुविधाओं एवं साफ-सफाई का रखा जाए विशेष ध्यान: मा0 सदस्य

0
23

Greater Noida News: महिलाओं की सुरक्षा एवं महिलाओं के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र महिलाओं तक पहुंचाने के उद्देश्य से आज उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की माननीय सदस्य मिनाक्षी भराला ने तहसील सदर के सभागार में उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव, एडीसीपी मनीषा सिंह, एसीपी प्रसाली गंगवार, जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण कल्याण अधिकारी आशीष कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष के सी विरमानी तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा महिलाओं के कल्याणार्थ जो जनकल्याणकारी योजनाएं एवं कार्यक्रम संचालित किया जा रहे हैं, उनका जनपद में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित कराते हुए पात्र महिलाओं तक उसका लाभ पहुंचने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए कैंप लगाकर लोगों को योजनाओं से लाभान्वित करें और जो शासन से आप लोगों का लक्ष्य जनपद के लिए निर्धारित किया गया है उसकी शत् प्रतिशत प्राप्ति करें।
इस अवसर पर बैठक में उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों ने माननीय सदस्या को अपने-अपने विभागों में संचालित योजनाओं की वर्तमान तक की प्रगति से माननीय सदस्य को अवगत कराया।
तदोपरांत माननीय सदस्य ने महिला जनसुनवाई करते हुए जनसुनवाई में आई पीडि़त महिलाओं की समस्या को बहुत ही सहजता के साथ सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में जो भी महिला उत्पीडऩ के प्रकरण लंबित चल रहे हैं, उनका निस्तारण पुलिस एवं संबंधित विभागों के अधिकारी गण आपसी समन्वय स्थापित करते हुए यथाशीघ्र कराना सुनिश्चित करें एवं उसकी रिपोर्ट आयोग को भी प्रेषित करें। जनसुनवाई के दौरान 15 मामले प्राप्त हुए। माननीय सदस्य ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे प्रकरणों जिसमें महिला के साथ उत्पीडऩ होना सही पाया गया है उन पर विशेष ध्यान देते हुए यथाशीघ्र पीडि़ता को न्याय दिलाने का काम किया जाए। साथ ही कहा कि महिला उत्पीडऩ से संबंधित प्रकरणों का अधिकारी गण बहुत ही गहनता के साथ जांच करें, और यदि शिकायत फर्जी पाई जाती है तो संबंधित महिला के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए।
महिला जनसुनवाई करने के उपरांत माननीय सदस्य ने तहसील सदर के ग्राम डाढा कासना में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मा0 सदस्य टीकाकरण, ओपीडी, ओटी, लेबर रूम, नर्सिंग रूम तथा जेएसवाई वार्ड में पहुंची जहां पर उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया जोकि दुरुस्त मिली। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अस्पताल परिसर में दवा एवं मेडिकल उपकरण की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में बनी रहे तथा अस्पताल में आने वाली दवाओं का रिकॉर्ड भी नियमित मेंटेन किया जाए। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में आने वाले मरीजों हेतु सभी मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त बनी रहे एवं अस्पताल परिसर में साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।