प्राधिकरण ने सेक्टर 107 में तोड़ा मंदिर, लोगों में आक्रोश

0
97

Noida: शुक्रवार की सुबह नोएडा सेक्टर 107 हाजीपुर स्थित स्टरलिंग मॉल के सामने का नोएडा अथॉरिटी ने हनुमान मंदिर में तोडफ़ोड़ की और मूर्ति को खंडित कर दिया। जिसको लेकर वहां के आसपास के लोगों में खासा आक्रोश देखा गया इस अवसर पर मौजूद विनय पांडे हिंदू ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण के भ्रष्ट अधिकारी भाजपा सरकार में बेलगाम हो चुके हैं। इन लोगों ने मंदिर में तोडफ़ोड़ की और गौशाला को भी तहस-नहस कर दिया। जिसकी वजह से गायों को ना वहां पानी पिलाने के लिए कोई व्यवस्था है और ना ही उनके खाने पीने की कोई सामग्री। जिसकी वजह से गायों की व्यवस्था करने में बड़ी समस्या हो रही है। हनुमान मंदिर के सेवादार से भी अभद्रता और धक्का-मुक्की की गई है।
सेवादार का कहना है कि वहां पर कुछ धनराशि और कुछ कीमती सामान भी था जोकि उपद्रवी लोग लेकर चले गए। महंत ने बताया कि वहां की महिला सेवादार से भी धक्का-मुक्की कर अभद्रता से बातचीत की। जिसके बाद सनातन धर्म प्रेमियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर प्राधिकरण अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। और मामले को तुरंत संज्ञान में लेकर और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। वहीं सेवादार मान्यता का कहना है कि प्रशासन किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। विनय पांडेय हिंदू ने कहा कि वे इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगे और इसमें लिप्त सभी अधिकारियों की आय की जांच कराई जाएगी।