सीईओ ने जनता दरबार लगाकर सुनी समस्याएं

0
66

Noida: सेक्टर-34 में शनिवार को नोएडा प्राधिकरण का जनता दरबार लगाया गया। इसमें नोएडा के सभी सेक्टरों के आरडब्ल्यूए पदाधिकारी व ग्रामीण प्रतिनिधि मौजूद रहे। इन सभी ने अपने सेक्टरों की समस्याओं से सीईओ लोकेश एम को अवगत कराया। उन्होंने समस्या के आधार पर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिनमें त्वरित एक्शन लिया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि नोएडा के सेक्टर-12, 20 से लेकर पॉश सेक्टरों तक जलभराव की समस्या है। हाल ही के दिनों में बारिश और सिचाई नाले के बैक फ्लो होने से बाढ़ का पानी सेक्टरों में भर गया थाा। जिससे काफी परेशानी हुई। सेक्टरों के प्रतिनिधियों ने पार्को के रखरखाव और खस्ताहाल होते ओपेन जिम, ग्रीनरी को लेकर भी सवाल किए। उन्होंने कहा कि बच्चों के खेलने के लिए नोएडा के सेक्टरों में पार्क नहीं है। जहां वे आउटडोर एक्टिविटी कर सके। सीईओ लोकेश एम ने समस्याओं का निस्तारण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रभाष, जीएम पीके कौशिक डीजीएम सिविल पाल भाटी के अलावा वरिष्ठ प्रबंधक और प्रबंधक आदि मौजूद रहे।