जनपद स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक

0
112

Greater Noida: जिला अधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में कृषकों को कृषित भूमि के अनुसार उर्वरकों की उपलब्धता सुगमता पूर्वक सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से आज जनपद स्तरीय मॉनीटरिंग समिति/जनपद स्तरीय प्रबन्धन इकाई की बैठक सम्पन्न हुयी। सर्वप्रथम जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद में फसलों के उत्पादों की जीआई टैग के संबंध एलईडी स्क्रीन के माध्यम से जी आई विशेषज्ञ डॉक्टर रजनीकांत द्वारा दी गई विस्तृत जानकारी का अनुश्रवण किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी द्वारा बासमती चावल की जी आई टैगिंग के प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष माह जुलाई तक शत् प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने के संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिला अधिकारी ने जनपद में उर्वरक की उपलब्धता के संबंध में कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कृषकों को फसल के अनुरूप निर्धारित दर पर उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद के समस्त क्षेत्रों में मांग के अनुरूप उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए वास्तविक मांग के अनुसार समस्त बिक्री केंद्रों पर उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए जमाखोरी, कालाबाजारी एवं अधिक मूल्य पर बिक्री करने वाले विक्रेताओं पर अंकुश लगाया जाये एवं बिक्री केंद्रों पर उपलब्ध स्टॉक का संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा सत्यापन किया जाये। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रयोग होने वाले मुख्य उर्वरक की बिक्री कृषकों को निर्धारित मूल्य पर अनिवार्य रूप उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि कहीं भी फुटकर विक्रेता, थोक विक्रेता के पास उर्वरक का अनावश्यक भंडारण एवं अधिकतम खुदरा मूल्य से अधिक मूल्य पर बिक्री होना पाया जाए तो संबंधित के विरुद्ध प्रभावी विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इस बैठक का सफल संचालन उप कृषि निदेशक राजीव कुमार के द्वारा किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार, जिला उद्यान अधिकारी शिवानी तोमर एवं संबंधित अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।