भारत जोड़ो यात्रा को लेकर देशवासियों में है गजब का उत्साह: पुरुषोत्तम नागर

0
121

Baghpat/Noida: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी के लिए निकली भारत जोड़ो यात्रा गुरुवार को उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में पहुंची। जहां पर गौतम बुद्ध नगर से यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष व पीसीसी सदस्य पुरुषोत्तम नागर ने अपनी पूरी टीम के साथ शिरकत की और राहुल गांधी के साथ पैदल चले। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी से राजनीति व देश की समस्याओं को लेकर कुछ चर्चाएं भी की। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व पीसीसी सदस्य पुरुषोत्तम नागर ने कहा कि राहुल गांधी जी की कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक की भारत जोड़ो यात्रा देश में बढ़ी महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और केंद्र सरकार की तानाशाही को लेकर है। इसको लेकर सभी देशवासियों में गजब का उत्साह है। उत्तर प्रदेश के युवाओं, किसानों महिलाओं और बुजुर्गो ने दिल खोलकर इस यात्रा का स्वागत किया है। राहुल जी की यात्रा देश में भाईचारे, अमन और चैन को बढ़ाने का काम करेगी।इस अवसर पर गौतम अवाना, ललित अवाना, अरुण नागर, सूरज धामा, अमित धामा, लाला गुर्जर, गिट्टी अवाना, दीपक शर्मा, अनिल आदि उपस्थित रहे।