थाने से फरार हुए लूटेरे को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

0
124

Noida: थाना ईकोटेक 3 से बुधवार देर रात पुलिस कस्टडी से फरार हुए लूटेरे को पुलिस ने वीरवार शाम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि थाने ले जाते समय आरोपी ने पुलिस की पिस्टल छीनकर फायरिंग की कोशिश की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में आरोपी को पैर में गोली मारकर पकड़ लिया।
थाना ईकोटेक 3 से बुधवार रात पुलिस को चकमा देकर एक लूट का आरोपी फरार हो गया। मामले में पुलिस कमिश्नर ने थाना प्रभारी सहित छह पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया। साथ ही आरोपी को पकडऩे के लिए तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया। सेन्ट्रल नोएडा एडीसीपी साद मियां खां ने बताया कि वीरवार देर शाम पुलिस ने कस्टडी से भागे आरोपी राजीव उर्फ राका पुत्र रविकरण निवासी ग्राम खेडी थाना सूरजपुर से गिरफ्तार कर लिया। थाने ले जाते समय डी पार्क चौकी क्षेत्र के पास आरोपी ने पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर फायरिंग करने की कोशिश। पुलिस ने इससे पहले ही आरोपी को पैर में गोली मारकर पकड़ लिया। घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।