Noida News: इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

0
112

Noida: पुलिस ने इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए जालसाज सेक्टर 63 में दफ्तर खोलकर इस पूरे फर्जीवाड़े को अंजाम दे रहे थे। मौके से एक लैपटॉप, पांच डेक्सटॉप कंप्यूटर, 15 मोबाइल फोन, प्रिंटर, 8 एटीएम कार्ड, 4 डायरी, रजिस्टर, मोहर व चेक बुक बरामद हुई हैं। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह इंश्योरेंस रिनुअल कराने वाले लोगों का डाटा लेकर उन्हें कॉल करते हैं। कॉल में प्रयुक्त होने वाले सभी नंबर फर्जी आईडी पर लिए गए हैं।
थाना प्रभारी अमित कुमार मान ने बताया कि थाना सेक्टर 63 पुलिस ने बुधवार को सेक्टर 63 के ए 146 में छापा मारकर इमरान, जितेंद्र अग्रवाल उर्फ जिगर निवासी गाजियाबाद व बुलंदशहर निवासी रोहित सैनी को गिरफ्तार किया है। मौके से एक लैपटॉप, पांच डेक्सटॉप कंप्यूटर, 15 मोबाइल फोन, प्रिंटर, 8 एटीएम कार्ड, 4 डायरी, रजिस्टर, मोहर व चेक बुक बरामद हुई हैं। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह इंश्योरेंस रिनुअल कराने वाले लोगों का डाटा लेकर उन्हें कॉल करते हैं। कॉल में प्रयुक्त होने वाले सभी नंबर फर्जी आईडी पर लिए गए हैं। लोगों को फोन कर वह इंश्योरेंस पॉलिसी को कम रुपयों में रिनुअल कराने का लालच देते हैं। इसके अलावा लैप्स पॉलिसी को भी शुरू कराने का झांसा देकर वह लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाते हैं। लोगों के जाल में फंसने पर यह अपने अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करा लेते थे। एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पिछले करीब एक साल से इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहे थे।