फर्जी आधार और पैन कार्ड बनाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

0
157

NOIDA NEWS: थाना सेक्टर 63 पुलिस ने शुक्रवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी जिन लोगों का बैंक सिबिल स्कोर खराब होता है उनको फर्जी आधार और पैन कार्ड के जरिए लोन दिलाते थे। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी अमित कुमार मान ने बताया कि आरोपियों की पहचान संजीत, जितेंद्र और आकाश हुई है। इनके पास से 6 लैपटॉप, 11 टैबलेट , 1 वेब कैम कैमरा, 2 आई स्कैनर मशीन, दो बायो मैट्रिक मशीन, दो दो बार बने हुए 6 आधार कार्ड अलग अलग नाम से, 1 सिलिकोन का अंगूठा निशान व भारी मात्रा में आधार कार्ड व पैन कार्ड बनाने के प्लास्टिक स्मार्ट कार्ड मिले है। ये लोग एक व्यक्ति के दो -दो आधार कार्ड बनाते थे। उन फर्जी आधार कार्ड से नए नाम के पैन कार्ड भी बनाये जाते थे। किसी अन्य व्यक्ति की आंखों के रैटिना लेकर नाम में या पिता के नाम में बदलाव कर नया दूसरा आधार कार्ड बना देते थे। इसके बाद डिमांड के मुताबिक ये तैयार किए हुए आधार कार्ड उन लोगों तक पहुंचाते थे जिनका सि बिल स्कोर खराब होता था या किसी प्रकार की लोन की आवश्यकता होती थी। आरोपी एक फर्जी आधार कार्ड बनाने के लिए ये लोग 5 से 10 रुपए लेते थे।