Noida: थाना सेक्टर 63 पुलिस ने शैक्षिक संस्थाओ के नाम के फर्जी मार्कशीट, सनद व अन्य महत्वपूर्ण शैक्षिक प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से भारी मइनके कब्जे भारी मात्रा मार्कशीट, एडमिट कार्ड, दो कार समेत अन्य सामान बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपी पिछले करीब पांच सालों से फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र बना रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी अमित कुमार मान ने बताया कि शनिवार को बहलोलपुर अंडरपास से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान थानचन्द शर्मा निवासी गांव बहलोलपुर नोएडा, पुष्पेन्द्र यादव निवासी गढ़ी चौखंडी और गोविन्द अग्रवाल निवासी सेक्टर 12 नोएडा के रूप में हुई है। तीनों आरोपी जालसाज विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों की जाली मार्कशीट, प्रमाण पत्र (सनद), चरित्र प्रमाण पत्र, माईग्रेसन लेटर (टीसी) आदि अन्य अति महत्वपूर्ण शैक्षिक प्रमाण पत्र बनाते थे। यह गिरोह बेरोजगार, परीक्षा में फेल और नौकरी की आयु पार कर देने वाले लोगों की फर्जी मार्कशीट व अन्य शैक्षिक प्रमाण पत्र उपलब्ध कराकर उनसे मोटी रकम वसूलते थे। गिरफ्तार ने बताया कि वे पिछले करीब पांच सालों से यह काम कर रहे हैं। पूछताछ के दौरान बताया कि वे बेरोजगार, परीक्षा में फेल और नौकरी की आयु पार कर देने वाले लोगों की फर्जी मार्कशीट व अन्य शैक्षिक प्रमाण पत्र बनाते थे। इन्हें अलग-अलग प्रान्तीय बोर्ड से सम्बधित दिखाते थे। फर्जी प्रमाण पत्र व मार्कशीट आदि बनवाने वाले इसका प्रयोग नौकरी पाने और अन्य अपने स्वार्थ पूरा करने के लिये इस्तेमाल कर लेते थे। वे इसके बदले 20 से 30 हजार रुपए वसूलते थे। पकड़े गए गोविंद अग्रवाल को लखनऊ एसटीएफ ने भी वर्ष 2021 में फर्जी मार्कशीट बनाने के आरोप में पकड़ा था।