पार्किंग जोन से वाहन चोरी करने वाले तीन वाहन चोर गिरफ्तार

0
99

Greater Noida: थाना बिसरख पुलिस द्वारा दो पहिया वाहन चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की दो बाइक, एक स्कूटी, घटना प्रयुक्त एक टेंपो और एक मोबाइल बरामद किया है। यह शातिर चोर दिल्ली एनसीआर में सोसाइटी के समीप नो पार्किंग जोन में खड़ी बाइक और स्कूटी चोरी करते थे।
बिसरख कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार राजपूत ने बताया चेकिंग के दौरान नया हिण्डन पुल राइस चौक से तालीम खान और मौसिन निवासी गाजियाबाद और दिल्ली के रहने वाले राजू शर्मा को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक यह शातिर किस्म के अपराधी हैं, जो अपना गैंग बनाकर ग्रेनो वेस्ट में गौर सिटी मॉल, महागुन मार्ट, चेरी काउन्टी मार्किट और रोजा जलालपुर गांव के आसपास नो पार्किग जोन में खडी बाइक चोरी करते थे। यह चोरी की बाइक टेंपो में लादकर मायापुरी फेस-2 दिल्ली में विपिन कबाड़ी को बेचते थे। पुलिस के मुताबिक यह गिरोह दिल्ली एनसीआर से 50 से अधिक बाइक चोरी कर चुका है। पकड़े गए चोरों ने चोरी की 35 बाइक औने-पौने दामों पर दिल्ली के विपिन कबाड़ी को बेचना स्वीकार किया है। कबाड़ी विपिन अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।