कंटेनर से टकराया ट्रक, केबिन में फंसा चालक

0
79

DADRI NEWS: थाना दादरी क्षेत्र के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर शनिवार को कोहरे के चलते विजिबिलिटी काफी काम रही, जिसकी वजह से सडक़ हादसा हो गया, जहां एक ट्रक ने पीछे से कंटेनर में टक्कर मार दी। वहीं बराबर में जा रही अमरुद से भरी हुई एक पिकअप गाड़ी भी उसकी चपेट में आ गई। इस हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात को ईस्टर्न पेरीफेरल पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर पलवल की तरफ से एक ट्रक गाजियाबाद की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह ट्रक दादरी थाना क्षेत्र के बील अकबरपुर के पास पहुंचा तभी घने कोहरा होने की वजह से वह आगे चल रहे एक कंटेनर में तेजी से टकरा गया। यह हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रक का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं कंटेनर भी पलट गया। इसके अलावा बराबर में चल रही एक पिकअप गाड़ी भी इस हादसे की चपेट में आ गई और वह भी पलट गई। उस पिकअप गाड़ी में अमरूद भरे हुए थे जो पूरे हाईवे पर बिखर गए। ट्रक का केबिन क्षतिग्रस्त होने की वजह से चालक उस ट्रक के अंदर ही फस गया। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस और हाईवे की रेस्क्यू टीम को दी गई। जिसके बाद दादरी पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और केबिन को काटकर करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चालक गुरमीत को बाहर निकल गया। जिसके बाद चालक को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।