नोएडा प्राधिकरण ने अवैध निर्माण किया ध्वस्त

0
167

NOIDA NEWS: अवैध कब्जे को लेकर नोएडा प्राधिकरण ने शनिवार को सर्किल-10 ने गांव गुलावली के खसरा नंबर-834 पर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। यहां प्लाट की चारदीवारी कर कलोनाइजऱ द्वारा कब्जा किया जा रहा था। पहले भी इसी प्लाट पर अवैध निर्माण करने का प्रयास किया गया था। यहां पहुंचे नोएडा प्राधिकरण के जेसीबी ने बाउंडरी वाल को गिराया। फेंसिंग कर जमीन को कब्जे में लिया।
प्राधिकरण ने बताया कि ये जमीन गुलावली गांव की है। मास्टर प्लान 2031 के अनुसार इस जमीन को नियोजित करते हुए सेक्टर-162 में शामिल किया गया। ये इंडस्ट्रियल सेक्टर है और ई ऑक्शन के तहत कंपनी को आवंटित है। इस जमीन का एरिया करीब 1000 वर्गमीटर है। इसकी अनुमानित लागत करीब एक करोड़ रुपए है। जमीन को अवैध तरीके से अपनी जमीन बताकर अतिक्रमण का प्रयास किया जा रहा था। जानकारी मिलते ही सर्किल-10 के वरिष्ठ प्रबंधक की अगुआई में प्राधिकरण पुलिस और जेसीबी का दस्ता मौके पर पहुंचा और अवैध निर्माण को हटाया। साथ ही अतिक्रमण कर्ता को चेतावानी दी गई कि यदि दोबारा से वे अवैध निर्माण या प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन पर कब्जा करने का प्रयास करते है तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए प्रथमिकी दर्ज कराई जाएगी।