वाहन चोरी कर देहात में बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

0
106

Dadri: थाना दादरी पुलिस ने एनसीआर से वाहन चोरी कर देहात क्षेत्र में बेचने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की चार बाइक और दो तमंचे बरामद किए हैं। आरोपी एनसीआर और दादरी के क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे।
थाना दादरी पुलिस मंगलवार को लुहारली कट के पास वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी एक बाइक पर दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन लोगों को चेकिंग के लिए रोका और बाइक की जांच की तो चोरी की निकली। इसके बाद पुलिस ने उन लोगों से गहनता से पूछताछ की तो सब कुछ बता दिया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की चार बाइक बरामद की है। गिरफ्तार वाहन चोरों की पहचान दादरी निवासी इमरान और हसन के रूप में हुई हैं। दोनों के खिलाफ आधा आधा दर्जन से ज्यादा चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। दोनों आरोपी एनसीआर से वाहन चोरी कर उसे देहात क्षेत्र में बेचते थे। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।