सहकर्मी की हत्या करने वाला आरोपी पीएसओ गिरफ्तार

0
98

Noida: थाना ईकोटेक 1 पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे एक पीएसओ को गिरफ्तार किया है। ब्रेथ एनालिसिस टेस्ट के विवाद के दौरान आरोपी ने अपने सहकर्मी पीएसओ को लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर घायल कर दिया था। जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपी पीएसओ को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी सुनीता ने बताया कि क्षेत्र के कोफोर्ज कम्पनी मे मृतक चांद सिंह व आरोपी अर्ज कुमार अत्री दोनों पीएसओ के पद पर तैनात थे। 7 जनवरी को आरोपी अर्ज कुमार अत्री उर्फ राजू निवासी टप्पल अलीगढ़ की ड्यूटी रात्रि शिफ्ट में थी और चांद की ड्यूटी दिन शिफ्ट में चल रही थी। दोपहर करीब दो बजे चांद सिंह व ब्रेथ एनालेसिस टीम अर्ज कुमार अत्री उर्फ राजू के आवास पर टेस्ट करने के लिए गए थे। टेस्ट कराने को कहा तो अर्ज कुमार अत्री ने अपना टेस्ट कराने को मना कर दिया। इसी बात पर अर्ज कुमार अत्री उर्फ राजू का चांद सिंह के साथ विवाद हो गया। इस बीच अर्ज कुमार ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से चांद सिंह को दो गोली मारकर हत्या कर दी थी और अपनी बुलेट लेकर भाग गया था। थाना प्रभारी सरिता मलिक ने बताया कि हत्या के मामले में फरार चल रहे हत्यारोपी अर्ज कुमार अत्री उर्फ राजू निवासी टप्पल को गिरफ्तार कर लिया गया है।