निठारी में दो दिवसीय सुशील अवाना मेमोरियल कबड्डी व वॉलीबॉल टूर्नामेंट का समापन

0
79

Noida: शुक्रवार को निठारी स्पोर्ट्स क्लब नोएडा द्वारा ग्राम निठारी स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में दो दिवसीय 17वां विशाल सुशील अवाना मेमोरियल कबड्डी व वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। पहले दिन देर रात चले कबड्डी टूर्नामेंट में चचुला स्पोर्ट्स क्लब ने मेवला मेहराजपूर स्पोर्ट्स क्लब की टीम को 35-27 के अंतर से हरा कर खिताब पर कब्जा किया। तंवर स्पोर्ट्स क्लब ने खुर्जा स्पोर्ट्स क्लब को 31-24 के अंतर से हराकर तीसरे स्थान पर कब्जा किया। दूसरे दिन वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सोरन प्रधान और एचआरडी ग्रुप के अध्यक्ष हर्ष राज द्विवेदी ने किया। वॉलीबॉल टूर्नामेंट में भोपालपुर दिल्ली स्पोर्ट्स क्लब, दुजाना स्पोर्ट्स क्लब, ओखला स्पोर्ट्स क्लब, हरोला स्पोर्ट्स क्लब, निठारी स्पोर्ट्स क्लब, मोरना स्पोर्ट्स क्लब, अघापुर स्पोर्ट्स क्लब, डबरा स्पोर्ट्स क्लब,बरौला स्पोर्ट्स क्लब,और सर्फाबाद स्पोर्ट्स क्लब ने दूसरे राउंड में प्रवेश किया। इस अवसर पर चौधरी बाली सिंह, ललित अवाना, जितेंद्र अंबावता, शशि अंबावता, राजेश अंबावता, अविनाश सिंह, अर्जुन प्रजापति, कमल यादव, ओमवीर अवाना, शाहबुद्दीन, पुरुषोत्तम नागर, डॉ विकास प्रधान, गौतम अवाना, यतेंद्र शर्मा, आदि मौजूद थे।