बाउंसर की हत्या के आरोप में दो दोस्त गिरफ्तार

0
117

Greater Noida: थाना दनकौर क्षेत्र में एक बाउंसर की हत्या मामले में पुलिस ने मृतक के दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। पता चला है कि तीनों ने एक साथ बैठकर खूब शराब पी थी। जिसके बाद बाउंसर मनीष शर्मा गहरी नींद में सो गया था। ज्यादा शराब पीने की वजह से मनीष शर्मा की मौत हो गई, लेकिन उसके दोस्तों ने सोचा कि वह सो रहा है। बाद में जब मनीष शर्मा नहीं उठा तो अनहोनी की आशंका जाहिर हुई। जिसके बाद दोनों दोस्त मनीष को बाइक पर बैठाकर ले जाने लगे। आसपास के लोगों ने देखा कि मनीष शर्मा की आंखें बंद है तो उन्होंने रोकने का प्रयास किया, लेकिन मनीष शर्मा के दोनों मुस्लिम दोस्त डर गए और उन्होंने रास्ते में ही उसको फेंक दिया था। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने यह बात पुलिस को बताई है।
मिली जानकारी के अनुसार ऊंची दनकौर में 23 साल का मनीष शर्मा अपने परिवार के साथ रहता था। मनीष शर्मा ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में बाउंसर का काम करता था। परिजनों ने बताया कि बुधवार को होली के दिन मनीष शर्मा को लेने के लिए राशिद और सलमान आए। दोनों ने कहा था कि वह मनीष शर्मा के साथ होली खेलना चाहते हैं, इसलिए लेकर जा रहे हैं। कुछ देर बाद सूचना मिली कि मनीष शर्मा कस्बे में बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ है। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी। पुलिस की मदद से मनीष शर्मा को कासना में स्थित जिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। इस मामले में मनीष शर्मा के पिता अनुज शर्मा की शिकायत के आधार पर राशिद और सलमान के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। जिसके बाद पुलिस ने मनीष शर्मा की हत्या के मामले में राशिद और सलमान को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी संजय सिंह का बयान दनकौर थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि मनीष शर्मा मौत मामले में पुलिस ने उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है। दोनों दोस्तों की पहचान सलमान और राशिद के रूप में हुई है। संजय सिंह ने बताया कि सलमान के खिलाफ 5 मुकदमे दर्ज हैं और राशिद के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से शराब की बोतल और सिगरेट भी बरामद की है।