लग्जरी कार में गांजा तस्करी करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार

0
108

Greater Noida: थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। मौके से आरोपियों के दो साथी भागने में कामयाब रहे। पकड़े गए आरोपियों के पास से करीब 360 किलो गांजा बरामद किया गया है। आरोपी लग्जरी कार के जरिए गांजे की यह खेप उड़ीसा से ला रहे थे। आरोपियों को गांजे की डिलीवरी दिल्ली में करनी थी। लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। आरोपियों से बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 60 लाख रुपए है।
नोएडा जोन के डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया कि थाना एक्सप्रेसवे प्रभारी सुधीर कुमार को सूचना मिली कि दो लग्जरी गाडिय़ों में गांजे की बड़ी खेप लाई जा रही है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ने छपरौली कट के पास वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान मुखबिर के इशारे पर पुलिस ने एमजी हेक्टर व एक अन्य कार को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख कर दोनों कार सवारों ने भागने का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर एमजी हेक्टर कार को रोक लिया जबकि दूसरी कार का चालक मौके से फरार हो गया। कार की तलाशी ली गई तो उसमें 360 किलो गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों की पहचान मंजय कुमार निवासी बिहार व विनय दुबे निवासी चित्रकूट के रूप में हुई है। फरार आरोपियों की पहचान सुदामा चौधरी और पवन मिश्र के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह उड़ीसा से गांजा लेकर आ रहे थे। वह दिल्ली में इसकी डिलीवरी देने के लिए जा रहे थे। आरोपियों ने बताया कि उड़ीसा से गांजा लाते समय गिरोह के सदस्य दो गाडिय़ों में सवार रहते थे।डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी कई सालों से गांजा तस्करी कर रहे हैं। आरोपियों से पूछताछ कर इस गिरोह के अन्य सदस्यों व पूरे नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों के फरार अन्य साथियों के बारे में अहम सुराग हाथ लगे हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।