Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर घंटा चौक के पास रेंजरोवर कार में आग लगने का मामला सामने आया है। गाड़ी चालक ने किसी प्रकार गाड़ी से निकालकर अपनी जान बचाई। दरअसल, चलती गाड़ी में आग लगी देखकर चालक ने सड़क के किनारे उसे रोका। इसके बाद उसमें कूद कर अपनी जान बचाई। फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। हालांकि, इस घटना ने पूरे इलाके में चर्चा जरूर शुरू कर दी है कि आखिर इतनी महंगी गाड़ी में आग कैसे लग गई। प्राप्त सूचना के अनुसार, दमकल विभाग को दोपहर 12:47 बजे सूचना मिली कि सूरजपुर गोलचक्कर के पास ग्रेटर नोएडा में रेंज रोवर गाड़ी (एचआर 26 सीजी 0666) में आग लग गई। इसके बाद तुरंत दमकल टीम को रवाना किया गया। दमकल की गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया। इस मामले में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। इस घटना के बारे में गौतमबुद्धनगर के सीएफओ प्रदीप कुमार का कहना है कि यह हादसा सूरजपुर-कासना रोड पर हुआ। चलती रेंज रोवर कार में आग लगने की सूचना आई। स्थानीय लोगों ने स्थानीय थाना और दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी। इसके बाद कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि आग के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।