बाइक चोरी कर बेचते थे ओएलएक्स पर, दो गिरफ्तार

0
133

NOIDA NEWS: थाना सेक्टर 24 पुलिस ने चोरी की बाइक की फोटो ओएलएक्स की साइट पर अपलोड कर बेचने वाले दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की 10 बाइक बरामद की है।
एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना सेक्टर 24 पुलिस ने सेक्टर 21/25 चौराहे के पास से दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे व निशादेही से 10 चोरी की बाइक बरामद की गई है। आरोपियों की पहचान ऋतिक  निवासी सलारपुर नोएडा और अजय कुशवाह निवासी बरौला नोएडा के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे दोनों मिलकर नोएडा, दिल्ली एनसीआर के इलाकों से बाइक चोरी करते थे। चोरी की बाइक को ओएलएक्स के माध्यम से बाहर के रहने वाले लोगों को सस्ते दामों में बेचकर अवैध रूप से धन कमाकर खर्च चलाते थे। साथ ही कुछ बाइक बेचने के लिए चोरी करके लॉजिक्स मॉल के पास बन्द पड़ी पार्किग के पीछे झाडिय़ों में छिपाकर खड़ी कर देते थे। आरोपियों ने दो दर्जन से अधिक वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।