Noida: थाना सेक्टर-39 पुलिस ने वीरवार को वाहन चुराने के आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी की तीन बाइक और एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी की पहचान विशाल उर्फ छोटू निवासी सेक्टर-45 के रूप में हुई। वह सार्वजनिक स्थानों पर रेकी कर वाहन चोरी कर भाग जाता था। उसके खिलाफ चोरी और लूट के सात मामले दर्ज हैं।