जनपद में खुले पांच नए आंगनबाड़ी केन्द्र

0
272

कुपोषण दूर करने की मुहिम: विधायक धीरेंद्र सिंह ठाकुर

ग्रेटर नोएडा: जनपद में शुक्रवार को पांच नए आंगनबाड़ी केंद्र खुले हैं। सभी आंगनबाडिय़ों का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन लखनऊ से ऑनलाइन किया, वहीं जनपद में जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने इनका लोकार्पण भौतिक रूप से किया। जनपद में पांच नए आंगनबाड़ी केंद्र खुलने से इसकी संख्या बढक़र 1113 हो गई है।
जेवर बांगर स्थित विकास खंड में पांच आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण किया गया है। इनका शुक्रवार को लोकार्पण जेवर के विधायक धीरेन्द्र सिंह ने किया। धीरेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार 2017 में लिए गए संकल्पों को साकार रूप प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है। जेवर क्षेत्र में भी अतिशीघ्र एक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खुलने जा रहा है, जहां अनेक बीमारियों का सहज उपचार उपलब्ध होगा। नगला छीतर, नगला गणेशी, नगला शरीफ, रोही-1, रोही-2 में नये आंगनबाड़ी केन्द्र बनाए गए हैं। यह विस्थापित आबादी वाले क्षेत्र हैं, जो जेवर एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहित होने के कारण बसाये गए हैं। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख मुन्नी देवी, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, एसडीएम जेवर रजनीकांत, जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी, खंड विकास अधिकारी हनुमान प्रसाद मिश्रा उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here