निठारी में शुरू हुआ 17वां सुशील अवाना मेमोरियल कबड्डी व वॉलीबॉल टूर्नामेंट

0
108

Noida: निठारी स्पोर्ट्स क्लब नोएडा द्वारा ग्राम निठारी स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में दो दिवसीय 17वां विशाल सुशील अवाना मेमोरियल कबड्डी व वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक पंकज सिंह और एसीपी रजनीश वर्मा ने किया। प्रथम दिन कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमे दिल्ली एनसीआर की 25 टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट में सदरपुर स्पोर्ट्स क्लब, चिल्ला स्पोर्ट्स क्लब, गिझौड स्पोर्ट्स क्लब, धनखड़ महमूदपुर स्पोर्ट्स क्लब, दुजाना स्पोर्ट्स क्लब, मेवला मेहराजपुर स्पोर्ट्स क्लब, ज़ाकिर हुसैन दिल्ली, तंवर स्पोर्ट्स क्लब, नई बस्ती स्पोर्ट्स क्लब, जीएस अकादमी खुर्जा, जेडी ग्रीन ग्रेटर नोएडा और रुद्र अकादमी गाजियाबाद ने जीत हासिल कर दूसरे राउंड में प्रवेश किया।
इस अवसर पर चौधरी बाली सिंह, ललित अवाना, जितेंद्र अंबावता, शशि अंबावता, राजेश अंबावता, अविनाश सिंह, अर्जुन प्रजापति, कमल यादव, ओमवीर अवाना, शाहबुद्दीन, पुरुषोत्तम नागर, डॉ विकास प्रधान, गौतम अवाना, यतेंद्र शर्मा, आदि मौजूद थे।