लूटपाट करने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार

0
113

Noida: थाना सेक्टर 24 पुलिस ने वीवरवार को तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों आरोपी राहगीरों से लूटपाट करते हैं। इनके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटे हुए 14 मोबाइल फोन बरामद किए है।
थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि वीरवार सुबह पुलिस ने सेक्टर 11 से चेकिंग के दौरान ऋषभ दयाल निवासी घंदौली दिल्ली , मुलायम चौहान,दुर्गेश यादव निवासी शिव कालोनी गाजियाबाद को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटे हुए 14 मोबाइल फोन, एक बाइक, एक स्कूटी बरामद की गई है। पुलिस पूछताछ में तीनों आरोपियों ने तीन दर्जन से ज्यादा मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को वीरवार सुबह कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।