नाराज वेंडर्स ने सीटू के नेतृत्व में नोएडा प्राधिकरण पर फिर किया प्रदर्शन

0
128

Noida: पथ विक्रेता अधिनियम को सही तरीके से लागू करने के बजाय नोएडा प्राधिकरण द्वारा वेंडर्स को रोजगार करने से रोकने/ हटाने की कार्रवाई से नाराज सैकड़ों पथ विक्रेताओं ने पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन के महामंत्री सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को फिर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय सेक्टर- 6, पर प्रदर्शन किया।
वेंडर्स के नेता गंगेश्वर दत शर्मा ने बताया कि मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी जी की अनुपस्थिति में एसीओ सतीश कौशिक ने यूनियन के प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता किया और यूनियन द्वारा प्रस्तुत समस्याओं/ मांगों को प्राधिकरण की बैठक में रखकर समाधान करवाने का आश्वासन यूनियन प्रतिनिधिमंडल को दिया।
प्रदर्शन के दौरान यूनियन की कार्यकर्ता/ वेंडर कुमारी भारती, हरि गुप्ता, सतीश, गणेश चंद्र गुप्ता, राजेश आदि ने बताया कि वेंडर्स का सत्यापन करना, सत्यापन के बाद लाइसेंस देकर वेंडिंग जोन में जगह देना प्राधिकरण की जिम्मेदारी थी जिसे उन्होंने पूरा नहीं किया और आज हमें भगाया जा रहा है कई वेंडर्स ने बताया कि वर्ष 2018 में हमने आवेदन किया लेकिन आज तक हमें लाइसेंस नहीं दिया गया है तो इसमें हमारी क्या गलती है इसी तरह अन्य वेंडर्स ने अपनी अपनी पीड़ा प्रदर्शन के दौरान व्यक्त किया। यूनियन के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उत्पीडऩ की कार्रवाई नहीं रुकी और हमारी मांगों/ समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो हम फिर से बड़ा आंदोलन करेंगे जिसके लिए पूर्ण रूप से प्राधिकरण ही जिम्मेदार है।