राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग बृजेश सिंह ने मेडल एवं पुरस्कार वितरण कर किया किया राज्य स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का समापन

0
82

Greater Noida: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के द्वारा जनपद में 13 से 15 मार्च तक आयोजित हो रही राज्य स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आज जनपद के प्रभारी एवं माननीय राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश बृजेश सिंह के द्वारा विधिवत रूप से समापन किया गया। राज्य स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर माननीय मंत्री जी ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम एवं खेल प्रतियोगिताएं युवा कल्याण एवं खेल विभाग के माध्यम से संचालित किए जा रहे हैं, ताकि युवा आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा को निखारकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त कर देश व प्रदेश का गौरव बढ़ाने में अपना योगदान दे सकें। मा0 मंत्री जी ने कहा कि खेल मात्र खेलने का माध्यम ही नहीं है बल्कि खेलने से हमारा शारीरिक एवं मानसिक विकास भी होता है। उन्होंने प्रतियोगिता में उपस्थित खिलाडिय़ों का आह्वान करते हुए कहा कि खेल में हमेशा जीत नहीं मिलती एवं खेल में स्थान प्राप्त करना ही खेल में महत्व नहीं रखता युवा खिलाडिय़ों को खेल को खेल की भावना से ही खेल कर अपनी प्रतिभा को निखारना चाहिए, क्योंकि जितनी आपकी प्रतिभा खेल में निखर कर आएगी वह अपना स्थान प्रतियोगिता के परिणाम में स्वयं बना लेती है। इस अवसर पर प्रतियोगिता में विजयी खिलाडिय़ों को मा0 राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश बृजेष सिंह, एम0एल0सी0 गौतमबुद्धनगर श्रीचन्द्र शर्मा, युवा कल्याण एवं खेल सचिव एवं महानिदेशक सुहास एल0वाई0, जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी गौतमबुद्धनगर तेज प्रताप मिश्र, उपनिदेशक युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल संजय कुमार सिंह, नोएड़ा कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन चेयरमैन सुशील कुमार राजपूत एवं प्रबन्धक युद्धवीर सिंह व अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार, प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।
जिला युवा कल्याण अधिकारी गौतमबुद्धनगर ऋषि कुमार ने जानकारी देते हुये बताया कि प्रतियोगिता में तृतीय दिवस दिनांक 15 मार्च 2023 को 400 मी0 दौड़, 800 मी0 दौड़, चक्का फेंक, ऊॅंची कूद, (पुरूष एवं महिला), महिला वर्ग कुश्ती में 50 कि0ग्रा0, 53 कि0ग्रा0, 55 कि0ग्रा0, 57 कि0ग्रा0, 59 कि0ग्रा0 तथा पुरूष वर्ग कुष्ती में 53 कि0ग्रा0, 57 कि0ग्रा0, 61 कि0ग्रा0, 65 कि0ग्रा0, 70 कि0ग्रा0, वॉलीबाल व कबड़्ड़ी फाइनल पुरूष व महिला वर्ग की प्रतिस्पर्धाएँ आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में पुरूष एवं महिला दोनों वर्गों में प्रतिस्पर्धाएँ आयोजित की गयी हैं, उक्त प्रतियोगिताओं में प्रदेश के 08 ज़ोन-मेरठ, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, बरेली एवं आगरा के विजयी प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी गौतमबुद्धनगर ऋषि कुमार अपने स्टाफ के साथ उपस्थित रहे।