भारतीय किसान यूनियन मंच ने सौंपा किसानों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन

0
207

NOIDA NEWS: भारतीय किसान यूनियन मंच के 21 सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को सेक्टर 108 स्थित नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ऑफिस पहुंचकर पुलिस कमिश्नर महोदया के नाम का ज्ञापन डीआईजी आनंद कुलकर्णी को दिया। दूसरा ज्ञापन जिला कलेक्ट्रेट सूरजपुर पहुंच कर जिलाधिकारी के नाम का ज्ञापन अपर जिला अधिकारी नितिन मदान को दिया। भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने डीआईजी आनंद कुलकर्णी और अपर जिला अधिकारी नितिन मदान को बताया कि नोएडा प्राधिकरण किसानों के साथ बार-बार लिखित समझौते करता है और फिर लिखित समझौते पर अमल नहीं करता है जिसके कारण किसानों के अंदर भारी रोस नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ बढ़ता जा रहा है। पूर्व में पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने भी किसानों की समस्या के समाधान में सहयोग करने का आश्वासन दिया था और सहयोग किया भी था और लखनऊ में नोएडा प्राधिकरण के अध्यक्ष से मीटिंग कराई थी। भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण ने 29 दिसंबर 2021 को नोएडा प्राधिकरण पुलिस अधिकारियों सांसद डॉक्टर महेश शर्मा एवं नोएडा विधायक पंकज सिंह की उपस्थिति में नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले 81 गांवों के किसानों के साथ लिखित समझौता किया जिसमें नोएडा प्राधिकरण ने लिखा था कि 15 दिन से लेकर 6 माह के अंदर सभी मांगों पर कार्य किया जाएगा लेकिन धरातल पर कोई भी कार्य अमल में नहीं लाया गया है। जिसके कारण नोएडा प्राधिकरण के अनुसूचित क्षेत्र में आने वाले 81 गांव के किसानों में भारी रोस बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते नोएडा प्राधिकरण पर अब 13 अक्टूबर से भारतीय किसान यूनियन मंच का धरना प्रदर्शन शुरू होगा। डीआईजी आनंद कुलकर्णी ने कहा कि वह किसानो की नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से मीटिंग कराकर किसानों की समस्याओं का समाधान करने में पूरा सहयोग करेंगे। अपर जिलाधिकारी नितिन मदन ने कहा कि किसानो की समस्याओं का समाधान करने के लिए नोएडा प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों से बात करेंगे और समस्याओं का समाधान करने में सहयोग करेंगे। इस अवसर पर किसान यूनियन मंच के संरक्षक सुरेंद्र प्रधान, सूरज प्रधान, चरण सिंह प्रधान, मीडिया प्रभारी अशोक चौहान, कोषाध्यक्ष राजवीर चौहान, राष्ट्रीय महासचिव गौतम लोहिया, नीरज त्यागी, यूथ विंग प्रवक्ता विमल त्यागी, यूथ विंग महासचिव रिंकू यादव, सत्येंद्र गुर्जर, वीर सिंह टाइगर, बलवीर सिंह, राहुल पवार, संजय चौहान, सोनू चपराना, तरुण भाटी आदि किसान मौजूद रहे।