Noida: फेज-2 पुलिस ने कंपनियों से कपड़ा चोरी करने वाले दो बदमाशों को रंगेहाथ दबोचा है। उनके पास से तीन बंडल कपड़ा (कुल 361 पीस कपड़ा) बरामद हुआ है। आरोपियों की पहचान दीपक गर्ग निवासी कुलेसरा और अनुज निवासी सुत्याना के रूप में हुई है। आरोपी किराये के मकान में रहते थे और चोरी कर अपने खर्च निकालते थे। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में उन्हें जेल भेज दिया गया है।