घर से लाए कपड़े का थैला बाजार को न करे मैला

0
136

Noida: सेक्टर 100 स्थित सेन्चुरी आपर्टमेंट निवासियों के साथ साथ आज सोसाएटी में बाजार लगाने वाले दुकानदारों को प्लास्टिक को लेकर प्रशिक्षित किया गया। उन्हें बताया गया किस तरह आप लोग बाजार से सिंगल यूज प्लास्टिक खत्म कर सकते है। महासचिव पवन यादव ने बताया कि एच सी एल फाउंडेशन सहयोग से सभी दुकानदारों को कपड़े के थैले दिए गये कि जब भी आपके पास कोई ग्राहक आये तो आप उसे थैला लेकर आने का अनुरोध करें यदि कोई मजबूरी बस थैला नही लाया तो उसे ये थैले दे और बोले अगली बार वापस जरूर लाये। एचसीएल फाउंडेशन से विभा तिवारी ने कहा सेन्चुरी के निवासी पहले से ही स्वच्छता में अग्रणी है यदि आप बाजार वालों ने ठान लिया तो निश्चित ही नोएडा न0 1 बनेगा। अंत मे सभी को स्व्च्छता शपथ दिलाई गईं सभी ने वादा किया कि आज से हम किसी ग्राहक को पन्नी नही देंगे और न किसी को देने देंगे। आज के कार्यक्रम में सलमान, मुकेश प्रशांत आदि लोगों ने भाग लिया।