नोएडा एक्सप्रेसवे के स्टंटबाजों के तीन वाहन पुलिस ने किया जब्त

0
111

Greater Noida: आधा दर्जन काले रंग की गाडिय़ों में सवार होकर नोएडा एक्सप्रेसवे पर स्टंट करने वाले 3 लोगों के वाहनों को पुलिस ने जब्त किया है। अन्य वाहनों की पुलिस तलाश कर रही है।
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई जिसमें काले रंग की स्कार्पियो, वर्ना कार में सवार होकर सनरूफ और खिड़कियो को खोलकर कुछ लोग रील बना रहे थे। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो स्कार्पियो और एक वर्ना कार को आज सीज किया है। उन्होंने बताया कि अन्य वाहनों की तलाश की जा रही है।